गढ़ कछियान टोला से 2 दिन पूर्व हुई चोरी के सामान को गढ़ पुलिस ने गढ़ बाईपास पुल के नीचे से बरामद कर लिया है। बता दे की गढ़ कछियान टोला निवासी पीड़िता रेखा विश्वकर्म पति हीरा विश्वकर्मा शादी मे अपने ससुराल बैकुंठपुर चले गए थे। और जब दूसरे दिन वापस आए तो घर का सामान चोरी हो गया था। जिस पर पीड़िता के द्वारा गढ़ थाना में पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।