बरहट थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव में शुक्रवार को पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार 9 बजे से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि पुलिस को इलाके में देसी शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान करीब 40- 50 ग्रामीणों ने पुलिस दल को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।