हरिपुर में छिंज मेले का आयोजन किया गया। इस छिंज मेले में पहुंचे पहलवानों ने खूब दांव पेंच लड़ाकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मेले के दौरान जहां बच्चों के मनोरंजन की लिहाज से काफी चीजें उपलब्ध थीं तो वहीं फास्ट फूड की आइटम भी मेला स्थल पर उपलब्ध होने पर बच्चों ने उनका खूब लुत्फ उठाया।