मांडल क्षेत्र के घोड़ास गांव के पास स्थित नदी की पुलिया पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डोरिया निवासी सद्दाम नदी का बहाव देखने पहुंचा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और तेज बहाव के बीच बहने लगा।खाली प्लास्टिक की बोतलों को रस्सी से बांधकर नदी में छोड़ा। बोतल बंधी रस्सी बहाव के साथ बहते हुए युवक तक पहुंच गई।और युवक को बचाया गया।