जहानागंज विकासखंड के भुजही ग्रामसभा में बीते 15 वर्ष पूर्व राजस्व अधिकारी की मिली भगत से 52 बीघा जमीन भूमाफियाओं ने अपने नाम करा ली, ग्रामवासियों ने अधिकारियों से शिकायत की उसे संज्ञान में लेते हुए सारी पत्रावलियां लगभग फर्जी पाई गई है ऐसा चकबंदी अधिकारी का कहना है एक माह के अंदर भीतर निरस्त कर भूमाफियाओं पर मुकदमा करने का ग्रामीणों को आश्वासन अधिकारी नेदिया