जनपद चमोली की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार 11 बजे से जिलेभर में चमोली पुलिस द्वारा व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान की निगरानी पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा की गई। उनके स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर बाहरी सत्यापन किया।