प्राथमिक शाला आमागुहान का भवन मरम्मत कार्य 8 महीने से अधूरा पड़ा हुआ है।ठेकेदार के द्वारा मरम्मत के नाम से स्कूल के छत को तोड़कर 8 महीने से नदारत है।इसे लेकर आज विकास राजू नायक ने स्कूल का निरीक्षण किया।तो शिक्षकों ने बताया कि पिछले 8 महीने से छत को तोड़ दिया गया है। इसके चलते एक अतिरिक्त कक्ष पर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।