नगर के बाईपास रोड स्थित शांति नगर मोहल्ला के पास बने नया पुल के पास एक बहती हुई शव अचानक रविवार को लगभग 11:00 दिन में पानी के ऊपर तैरता मिला. शांति नगर से शव बहते हुए शांति नगर सोन कैनाल नहर पर बने नए पुल के पास पहुंच गया. जानकारी मिलते ही बक्सर नगर थाना पुलिस तथा 102 की पुलिस पुल के पास पहुंच गई. जहां मामले की जांच शुरू कर दिया है.