तिलक नगर थाना की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 35 ग्राम फाइन क्वालिटी का हेरोइन भी जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश राणा उर्फ बंटी के रूप में हुई है। यह तिलक नगर इलाके का ही रहने वाला है और पहले से इसके खिलाफ एक्साइज और एनडीपीएस एक्ट के 25 मामले दर्ज हैं।