खरगोन में मेनगांव से टेमला तक की 2 करोड़ 84 लाख 19 हजार की रोड और 25 लाख रुपए लागत की धर्मशाला निर्माण का शुक्रवार को 10:00 बजे विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने पूजन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है कि, जिस काम का भूमिपूजन किया, उसका लोकार्पण भी भाजपा के कार्यकाल में ही हुआ है। इस दौरान कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।