रविवार को समय लगभग 8:00 बजे डलमऊ के चौरासी मोहल्ले में चल रही रामलीला में राम-केवट संवाद की लीला का मंचन हुआ।भगवान श्रीराम और केवट का यह प्रसंग देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। केवट द्वारा प्रभु के चरण धोने और निष्काम भक्ति का संदेश पूरे पंडाल में गूंजा। मंचन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।