मंगलवार को 2:00 बजे दिन में श्रम नियोजन मंत्री माननीय संजय प्रसाद यादव ने फीता काटकर बसंत राय प्रखंड के स्थापना दिवस का उद्घाटन किया। इस मौके पर एस डी ओ गोड्डा बैजनाथ उरांव बीडीओ सह सीओ बसंत राय श्रीमान मरांडी जिप सदस्य अरशद वहाव, प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद उप प्रमुख बजरंगी यादव मौजूद थे।