धरहरा थाना क्षेत्र के पचरुखी मोड़ स्थित कुएं में शुक्रवार की संध्या लगभग 4 बजे नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान इटवा गांव निवासी नरसिंह साव का 17 वर्षीय पुत्र तनुज कुमार के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार तनुज अपने चार साथियों के साथ कुएं में स्नान कर रहा था। इस दौरान कड़ी पकड़कर नहा रहा था कि अचानक हाथ फिसल गया।