शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के लगदा गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक किसान को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। बीती रात अज्ञात लोगों ने किसान बबलू लोधी के खेत में खड़ी करीब एक बीघा मक्का की फसल काट डाली। घटना की शिकायत किसान ने रन्नौद थाना पहुंचकर दर्ज कराई है। किसान बबलू लोधी ने रविवार दोपहर 12 बजे बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है।