पतोर थाना क्षेत्र में एक माह के अंदर सोना-चांदी की दुकानों में करोड़ों की चोरी से हड़कंप मच गया है। शनिवार अहले सुबह गायत्री चौक और उघरा चौक स्थित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने शटर काटकर करीब 50 लाख के गहनों और नगदी की चोरी कर ली।चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।