जिले सदर कोतवाली क्षेत्र के बालूडीह गांव निवासी सरफुद्दीन पुत्र स्वर्गीय तुफैल अहमद का एक वीडियो शुक्रवार शाम वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में सरफुद्दीन ने आरोप लगाया कि उनका पुत्र आरिफ मानसिक रूप से पीड़ित है, जिसे बीते दो माह में रोज अली, सलमान, विकास और अमन बहला-फुसलाकर चंद्रानी हॉस्पिटल ले गए और चार बार ब्लड डोनेट करवा दिया।