Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Sep 10, 2025
लोदना में जर्जर बीसीसीएल आवास ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हादसे के समय मकान में सात लोग थे, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। घायलों का एसएनएमएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है। विधायक रागिनी सिंह ने घायलों से मुलाकात की और प्रशासन से जर्जर मकानों को गिराने की मांग की गई है।