शाजापुर। रविवार दोपहर करीब 3 बजे शहर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक सत्यंत्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 और 3 सितंबर को जिले में भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।