टुंडी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत सर्रा रंगामटिया में सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे बिजली की तार की चपेट में आने से दो बैल की मौत हो गई। इस संबंध में पीड़ित परिवार बेदोनी मांझियान पति कारू मुर्मू ने सोमवार शाम करीब 4:00 बजे बताया कि उनके दो बैल चर रहे थे जिस क्रम में गिरे बिजली की तार की संपर्क में बैल के आने से मौके पर ही दोनों बैल की मौत हो गई ।....