पिपरई थाना क्षेत्र के मूड़रा बहादरा गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार को दोपहर दो बजे 35 वर्षीय मजदूर राजेश रजक की डबरी में डूबने से मौत हो गई। राजेश अपने घर से खेत पर सोयाबीन की फसल काटने गया था और पानी भरते समय अचानक फिसलकर डबरी में जा गिरा। साथ काम कर रहे लोगों ने गांव में सूचना दी, लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी।