बहुउद्देशीय हॉल परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित 24वी प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता (जूडो, वूशु) में पुलिस टीम द्वारा अपर उपनिरीक्षक रजनीश कुमार टीम मेनेजर तथा हेड कानि.मनीष सनवाल प्रशिक्षक ताईक्वांडो के कुशल नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 कांस्य पदक जिसमें से 4 कांस्य पदक जूडो में तथा 1 कांस्य पदक वूशु में प्राप्त किया