जानकारी शनिवार शाम 6 बजे मिली एस ई एन एम बिलौटिया ने बताया कि जिले में भारी बारिश के चलते कई उपखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे ऊर्जा विभाग द्वारा तेजी से बहाल किया जा रहा है। केलवाड़ा उपखंड के गदरेटा व खिरिया गांव की सप्लाई बंद थी जिसे अब सुचारु कर दिया गया है। वहीं बारां ग्रामीण उपखंड के विजयपुर जीएसएस की सप्लाई भी प्रभावित हुई थी।