महेंद्रगढ़ शहर की यादव सभा में विधायक कंवर सिंह यादव ने नाराज की जाहिर करते हुए कहा कि यादव सभा अब निष्पक्ष मंच नहीं रहकर एक पार्टी के इशारों पर चल रही है। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने इशारा किया कि यादव सभा कांग्रेस के नेता की सोच और पकड़ के चलते एकतरफ़ा हो चुकी है।