वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार की दोपहर 1.30 बजे मब्बी थाने पुलिस ने दरभंगा मुज्जफरपुर फोरलेन पर मब्बी चौक के पास विदेशी अंग्रेजी शराब से भरा सफेद रंग के बोलेरो गाड़ी UP 53 AQ 6473 के साथ रंगे हाथ दो महिला धंधेबाज और चालक को गिरफ्तार कर लिया। धंधेबाज का पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले के रूप में हुई। वही मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।