रसड़ा तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी ओमवीर सिंह एक्शन मोड में दिखे। इस मौके पर डीएम ने लापरवाही पर कड़ा कदम उठाते हुए वरासत प्रकरणों में उदासीनता बरतने पर लेखपाल अंजनी वर्मा को निलंबित कर दिया। वहीं, तालाब कब्जे की शिकायत पर संतोषजनक जवाब न देने पर कानूनगो गौरीशंकर यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।