अमरकंटक में गुरुवार 3 बजे आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस बहपुर और हर्राटालो के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें बहपुर 3-0 से विजेता हुई । दुसरा मैच पयारी और बेलगवा के बीच खेला गया जिसमें पयारी 1-0 से विजेता रही।मैच में शांतिकुटी आश्रम से महामंडलेश्वर रामभुषण दास महराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ ही जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।