आज के दौर में लोग इतने मतलबी हो गए है कि अपना अच्छा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। ये हम इसलिए कह रहे है कि सोलन के वार्ड 3 का ये दृश्य है जहां एक व्यक्ति ने मेन नाले को ही बंद कर पानी को दूसरी जगह डायवर्ट कर दिया। नतीजा सबके सामने वहां रहने वालों के घर में पानी जा रहा है । जो पानी नाले में जाना था वह अब वार्ड 3 के लोगों के घर में। जा रहा है हिमाचल