करवड़ थाना क्षेत्र में रेल हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कालूराम (36) पुत्र छोटूराम प्रजापत रेल की पटरी पार कर रहा था,इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और वह इसकी चपेट में आ गया। हादसे में कालूराम की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।शुक्रवार शाम 4बजे मिली जानकारी।