दरभंगा, 27 अगस्त – वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में सुरक्षाकर्मी द्वारा युवक शुभम सौरभ की बाइक उठाए जाने का मामला अब सुलझ गया है।मामला मीडिया में प्राथमिकता से चलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस वाकये की जानकारी राहुल गांधी को दी।राहुल गांधी ने त्वरित पहल करते हुए शुभम सौरभ को पटना बुलवाया और उसे नया बाइक दिलवाया। सौरभ ने राहुल को धन्यवाद दिया