सेवा भारती हिमाचल प्रान्त की जिला इकाई हमीरपुर ने आज शनिवार को भरेड़ी, पपलाह और धिरड़ में भारी बारिश से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। भारी बरसात के कारण मकान गिरे लोग जान बचाकर भागे उनका जरूरत का सामान मलबे में दब गया और इन परिवारों के घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वह दूसरों के घरों में या सरकारी संस्थानों में रहने के लिए मजबूर हैं।