शुक्रवार दोपहर 4:00 खातेगांव सतवास मार्ग पर स्थित पीपल कोटा गांव में एक बिल्ली ने दूध पीने के लिए लोटे में मुंह डाल दिया वापस जब मुंह निकालने की कोशिश की तो लोटा मुंह में फस गया वह इधर-उधर भागने लगी जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया अब वह जमकर वायरल हो रहा है