हस्तिनापुर की मनोहरपुर कॉलोनी निवासी चंद्रपाल का शव सोमवार सुबह 9:30 बजे पाठशाला में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के पुत्र द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। हस्तिनापुर पुलिस ने शाम तक हत्या करने वाले दो आरोपियों विक्की और महेंद्र को गिरफ्तार किया। हस्तिनापुर पुलिस ने 10:30 प्रेसनोट जारी किया।