जिले में सामान्य से अधिक बारिश होने से डेम तालाब फुल हो गए हैं।वहीं सम्राट अशोक सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री आरके पंडोले और एसडीओ बीके बागुलिया ने बताया कि चार दिन से हलाली के दो गेट खुले हुए हैं। पानी की लगातार आवक के चलते गेट लगातार खुले रखे गए हैं।