उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने आज मंगलवार को 5 बजे जानकारी देते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण कुल्लू मनाली के बीच में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है तथा कई स्थानों को एहतियात के तौर पर खाली किया गया है जिनमें की मनाली के बहांग को पहले ही खाली कर दिया गया था तथा अखाड़ा बाजार के कुछ क्षेत्रों तथा दुकानों को भी खाली कर दिया गया है।