मंगलवार शाम 5 बजे इटारसी के केसला ब्लॉक के बड़चापड़ा गांव में पेसा कानून के अंतर्गत ग्राम सभा हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा 22 अगस्त को बढ़चापड़ा में तवा नदी के बैक वाटर क्षेत्र में मृत पाए गए बाघ की घटना और जांच में बिना अनुमति वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर हुई। ग्रामवासियों ने कहा कि वन विभाग बिना पूर्व सूचना के पूछताछ कर रही है।