ऑटो चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, ऑटो बरामद फरीदाबाद:- बता दें कि थाना पल्ला में धीरज वासी सरपंच कालोनी गांव तिलपत फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 19 अगस्त को उसका ऑटो उसके घर के सामने से किसी नामपता नामालुम व्यक्ति ने चोरी कर लिया था जिस संबंध में थाना पल्ला में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया