टंकी चौराहा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डायमंड कार डेकोरेशन की दुकान पर रात में हमला किया गया।दुकान के मालिक विनीत अग्रवाल ने गुरुवार रात8बजे करीब कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।विनीत अग्रवाल ने पुलिस को की गई शिकायती आवेदन में बताया कि यह घटना 9सितंबर को हुई।वह अपने स्टाफ के साथ दुकान बंद कर देवास चले गए थे।रात10:51बजे के करीब यह घटना हुई।