कौंधियारा क्षेत्र के जारी बाजार में कचरा का अंबार लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है।जगह-2 पड़े गंदगी के ढ़ेरों से उठ रही बदबू ने बाजार की रौनक फीकी कर दी है। लगातार जमा हो रहे कचरे के कारण बिमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है।व्यापारियों ने आज शुक्रवार दोपहर समय लगभग 2:30 बजे के आसपास मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी प्रयागराज से की गई है।