सोमवार की शाम 06:30 बजे के करीब कवर्धा ASP पुष्पेंद्र बघेल ने खप्पर यात्रा को लेकर वीडियो जारी कहा कि नवरात्र अष्टमी के दिन खप्पर यात्रा में जिले के सभी लोग शामिल हो सकते है।इस दौरान रूट तय किया गया है जिसमें 08 रात बजे से खप्पर यात्रा मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।जिसमें कोई भी वाहन नहीं ले जा सकेगा।