पाटी विकासखंड के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह अधिकारी ने सभी नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत की सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख के रूप में निर्वाचित शंकर सिंह अधिकारी ने कहा कि वह आने वाले 5 वर्षों में पाटी विकासखंड को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेंगे।