खटीमा केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय पोषण जागरूकता कार्यक्रम और चित्र प्रदर्शनी का समापन एक नए गीत के लोकार्पण के साथ हुआ।नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा, नगर पालिका चेयरमैन रमेश जोशी, ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा और सांसद प्रतिनिधि अमित पांडे ने मिलकर CBC नैनीताल के 'स्वागतम' गीत का विमोचन किया।