गूंज गांव की शासकीय गोचर भूमि पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर खेती शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर बताया कि करंट छोड़ने से कई मवेशी मर चुके हैं। यह भूमि मवेशियों के चारे और बाढ़ में शरण के लिए थी। एसडीएम ने जांच कर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।