चौपाल विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जावग छमरोग का बुईला से खरौंठ मार्ग आज पंचायत द्वारा मशीनरी की मदद से खोल दिया गया है। जिसके लिए वहां के ग्राम वासियों ने पंचायत का आभार जताया है। वही वीरवार 4:30 के आसपास क्षेत्र के लोगों ने बताया की इस मार्ग के खुल जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।