आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग ने मिलावटी और खराब खाद्य सामग्री के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। इसी कड़ी में, रविवार को बस स्टैंड पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 17 क्विंटल मावा और मिल्क केक जब्त किया गया। खाद्य विभाग को इनपुट मिला था कि ग्वालियर से बस के जरिए भारी मात्रा में मावा और मिल्क केक लाया जा रहा है।