लगातार बारिश से चंबल नदी उफान पर है।मुरैना धौलपुर के बीच राजघाट पुल पर जलस्तर 138 मीटर के खतरे के निशान तक पहुँच गया।देर रात तक पानी और बढ़ने की आशंका है।प्रशासन ने सबलगढ़, झुंडपुरा,जौरा,देवगढ़,मुरैना व अंबाह क्षेत्र के 91 गाँवों में अलर्ट जारी किया है।पार्वती व कालीसिंध नदियों का तेज़ बहाव चंबल में मिलकर बाढ़ जैसे हालात बना रहा है।मुनादी भी कराई गई है।