गढ़ी -परतापुर क्षेत्र में बुधवार शाम 4 बजे जलझूलनी एकादशी पर शोभायात्रा निकाली गई,। गढ़ी के मोरडी स्थित हरि मंदिर से परतापुर के लक्ष्मीनारायण चौक से भगवान की पालकियां निकाली गई,।जो कि परतापुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए धर्मशाला मन्दिर पहुची जहा पर आरती की गई। वही इधर गढ़ी के राधेकृष्ण व राम मंदिर से भी भगवान को पालकि में विराजमान कर नगर में भृमण कराया।