विश्व बंधु दिवस के अवसर पर जमुई में रविवार की सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही अभियान की शुरुआत की गई, जो 25 अगस्त तक चलेगा। संस्था की संयोगिता ब्रह्माकुमारी सीता ने बताया कि संस्था की दादी प्रकाशमणि की स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष एक लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।