कड़ा धाम इलाके के सौरई बुजुर्ग गांव में 4 सितंबर को लड़की की लाश मिली थी।बताया जाता था कि रेप के बाद हत्या की गई है। एसपी के निर्देशन में रविवार रात कड़ा धाम इलाके में तीन थानों की पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम कि आरोपी धीरज यादव और पिंटू यादव से मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हुए हैं।पुलिस ने इलाज के लिए इनको अस्पताल भेज दिया।एसपी ने टीम को इनाम दिया है।