बुधवार की रात्रि को डोल मेला रंगमंच पर आयोजित श्री बाबा रामदेव हाडौती कला मण्डल के तेजाजी नृत्य का अनूठा गायन देखने को मिला जिसे देखकर वहा उपस्थित अपार दर्शक समूह ने देर रात तक आनन्द उठायां। यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण वर्मा सागर ने गुरूवार को दी।