हरमुखपुरी कॉलोनी में पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डायल 112 की पुलिस गाड़ी मौके पर खड़ी दिखाई दे रही है। घटना में पुलिसकर्मी दो युवकों को पकड़कर ला रहे थे। इसी दौरान कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और पुलिस के सामने ही मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने दावा किया है कि यह वीडियो मोदीनगर इलाके का है।